दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल, छह लोगों पर दर्ज हुआ केस
हल्द्वानी के एफटीआई तिराहे पर दुकानदार को धमकाने पर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
 

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा के दुकानदार जावेद ने एफटीआई तिराहे पर फलों की दुकान लगाई थी। इस दौरान कुछ लोग उस पर दुकान बंद करने का दबाव बनाने लगे। 


आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस



उनका कहना था कि बनभूलपुरा के कुछ लोग कोरोना संक्रमित हैं। इस कारण वायरस खत्म होने के बाद ही उसे दुकान लगानी होगी। इस बीच किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

 


शिकायत पुलिस तक पहुंचने पर मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।